बीजापुर न्यूज़ धमाका /// इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन पुल में काम करने वाले इंजीनियर को नक्सलियों ने अगवा कर लिया है. मामला बेदरे थाना क्षेत्र का है. इस घटना के बाद निर्माणाधीन पुल के पास जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग की भी खबर मिल रही है. एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि सूचना मिली है इसकी तस्दीक की जा रही है.
ALSO READ : गुजरात : BSF ने 3 पाक मछुआरे को किया गिरफ्तार, 11 नाव भी जब्त