

मलिक ने दावा किया कि दाढ़ी वाला शख्स काशिफ खान है. वह फैशन टीवी का हेड है, जो बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलाने का काम करता है. उस दिन के आयोजन में एक आयोजन काशिफ खान की तरफ से भी किया गया था.
मुंबई न्यूज़ धमाका /// महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने नए आरोप लगाते हुए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर आज एक बार फिर निशाना साधा. नवाब मलिक ने क्रूज ड्रग्स केस और उस पर कार्रवाई नहीं किए जाने का दावा किया था, आज उसका नाम उजागर किया है. मलिक ने दावा किया कि दाढ़ी वाला शख्स काशिफ खान है. वह फैशन टीवी का हेड है, जो बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलाने का काम करता है. उस दिन के आयोजन में एक आयोजन काशिफ खान की तरफ से भी किया गया था.
एनसीपी नेता मलिक ने समीर वानखड़े से सवाल पूछा था कि ये दाढ़ीवाला कौन है? इसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? अब उन्होंने आरोप लगाया कि ये दाढ़ी वाला ड्रग्स का धंधा करता है. सेक्स रैकेट चलाता है. समीर वानखड़े से उसके अच्छे रिश्ते हैं. क्या उसकी गिरफ्तारी से राज खुलने वाले हैं. कई मामले सामने आते जा रहे हैं बीजेपी पर निशाना साधते हुए मलिक ने कहा कि कल बीजेपी उनके तरफ से खड़ी थी.
तोता पिंजरे में कैद होने वाला है. बीजेपी के लोग घबराने लगे हैं. ड्रग्स केस को लेकर उन्होंने कहा कि ये केस रिया चक्रवर्ती से शुरू हुआ और फिल्म जगत से जुड़े लोगों की परेड लगाई गई. बीजेपी की तरफ से साजिश हो रही है. महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वानखेड़े के परिवार की तरफ से मुझे धमकी दी गई कि कोर्ट केस करेंगे. अब कहा जा रहा है कि नवाव मलिक न्यायालय में जाएं. न्यायालय में तो वानखड़े साहब गए हैं. मलिक ने कहा कि क्य़ा सोचता है ये अधिकारी… देश के नागरिकों को अधिकार छिन लेगा. आजाद भारत में किसी को बोलने से नहीं रोका जा सकता है. समीर वानखड़े जी को डर लग रहा है. इनके परिवार वालों ने सीएम को पत्र लिखा है- हम मराठी हैं मदद करें.” नवाव मलिक भी इसी राज्य का एक नागरिक है तो क्या नवाब मलिक मराठी नहीं है