
नारायणपुर न्यूज़ मानसिक स्वास्थ्य जनजागरूकता सप्ताह का आयोजन 4 से 11 अक्टूबर तक कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग एवं जिला मानसिक स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत गिरी के मार्गदर्शन में कई जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। इस दौरान लोगों को मानसिक अस्वस्थता के कारणों, लक्षणों तथा इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी लोगों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में जिले में मानसिक स्वास्थ्य जनजागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। डॉ बीआर पुजारी ने बताया कि इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस-2021 के आयोजन मेंटल हेल्थ इन एन अलइक्वल वर्ल्ड (असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य) की थीम पर मनाया जाना है। शिविर के माध्यम से मनोरोगियों की पहचान एवं उपचार किया जाएगा। उपरोक्त सभी गतिविधियां कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी।