
बिलासपुर न्यूज़ व्यापार विहार रोड स्थित गुम्बर पेट्रोल पंप का है. जहां बीते शुक्रवार की रात 12.15 बजे तीन बाइक में 10 से 12 युवक पेट्रोल भराने के लिए पहुंचे, पेट्रोल भराने के बाद वे पैसा देने में विवाद करने लगे, सभी युवक हाकी, डंडा बेसबाल, बेट, चाकू जैसे हथियारों से लैस थे, कर्मचारियों को डरा धमकाकर वे सभी चले गए. उसके बाद रात करीब 1.15 बजे युवक आए और बोलत में पेट्रोल डालकर कपड़ा में आग लगाकर पेट्रोल पंप को जला देने की नीयत से फेंककर भाग गए, जिससे पेट्रोल पंप में हड़कंप मच गया. पेट्रोल पंप के कर्मयारियों के द्वारा अग्निशामक यंत्र से आग बुझाकर बोतल को दूर फेंका गया युवकों ने रोड से ही आग का जलता हुआ एक गोला पंप की ओर फेंक दिया। यह एक बोतल बम की तरह था। इस दौरान एक ग्राहक अपनी बाइक में पेट्रोल डलवा रहा था। आग को देख ग्राहक और पंप के कर्मचारी सहम गए। उन्होंने किसी तरह आग को बुझाया। इसके बाद घटना की जानकारी पेट्रोल पंप के मालिक को दी। पंप के मालिक की कहने पर मैनेजर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।अपनी शिकायत में बताया कि रात 12 बजे तीन मोटरसाइकिल में 10-12 लड़के पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे। पेट्रोल भरवाने के बाद युवक स्र्पये देने से आनाकानी करने लगे। इसी बात को लेकर उनका पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से विवाद हुआ। युवकों के पास बेसबॉल, हॉकी स्टीक और चाकू भी था। इससे वे पंप के कर्मचारियों को धमकाने लगे। इसके बाद युवक वहां से चले गए। इसके कुछ देर बाद युवक वापस लौटे