सीबीएसई बोड 03 अगस्त 2021 को कक्षा दसवीं का परिणाम घोषित किया, जिसमें सेंट जेवियस हाई स्कूल कोण्डागांव के विद्याथिर्यों ने अपना दबदबा कायम रखा। जिसमें स्तुति राफेल ने 93 प्रतिषत व नीलम नेताम ने 92.2 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। शेष विद्याथिर्यों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा परिणाम सभी विषयों में शत् प्रतिशत रहा। इन्होने ने अपने विद्यालय का नाम अपने माता पिता, जिला, अपने प्रदेश का नाम भी गौरवान्वित किया है। शानदार परीक्षा परिणाम आने पर सेंट जेवियर्स चैन आॅफ स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. जीएस पटनायक, असिस्टेंट डायरेक्टर एएस सामंतराय, सीईओ मुकेश सराफ, प्राचार्य व समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं ने उत्तीर्ण विद्याथीर्यों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएॅ दी है।
0 92 Less than a minute