छत्तीसगढरायपुर

चेम्बर भवन में ‘मेरा प्रबंधक मैं मैनेजमेंट आध्यात्म के साथ विषय पर पंडित विजयशंकर मेहता जी का व्याख्यान

संवाददता सागर बत्रा रायपुर

रायपुर,न्यूज़ धमाका:- छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी महामंत्री अजय भसीन कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी विक्रम सिंहदेव,राम मंधान मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 5 फरवरी 2022 को शाम 7 बजे चेम्बर कार्यालय चौ.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट रायपुर में मेरा प्रबंधक मैं’ मैनेजमेंट आध्यात्म के साथ विषय पर पंडित विजय शंकर मेहता जी ने सारगर्भित व्याख्यान दिया।

पंडित विजय शंकर मेहता जी द्वारा उपस्थित लोगों को वर्तमान समय में बदलते मापदंडों के बीच आध्यात्मिक अनुराग से जीवन प्रबंधन के सूत्र से परिचय कराया गया।

पंडित मेहता जी ने अपने व्याख्यान में बताया कि  हमारी बदलती हुई जीवन शैली में लक्ष्य प्राप्ति के लिए आध्यात्म किस तरह उपयोगी हो सकता है एवं हम खुद को कैसे आध्यात्म से जोड़ सकते हैं।

पं. विजयशंकर मेहता जी ने ‘मेरा प्रबंधक मैं’ में कहा कि जीवन को अध्यात्म से जोड़ने पर हम अपने जीवन को इस प्रकार साध सकते हैं कि हमें हर क्षेत्र में पूर्ण सफलता मिलेगी और साथ में शांति भी प्राप्त होगी।

पं. मेहता जी ने आगे कहा कि यह प्रबंधन का युग है, अब यह सर्व स्वीकृत हो चुका है की कार्य के पूर्व योजना के समय में जो लोग सजग और सावधान होंगे वे ही सफलता तक पहुंचेंगे यूं तो प्रबंधन का एक व्यवस्थित पाठ्यक्रम हो सकता है, लेकिन सिद्धांत और व्यवहार का जब फर्क आता है तब असली परीक्षा होती है।

अनेक लोग ऐसे होते हैं जो सैद्धांतिक रूप से प्रबंधन के क्षेत्र में अधिक दक्ष साबित हुए हैं। यह गुण जितना मौलिक है उतना ही सतत् अभ्यास भी मांगता है देखा जाए और गहराई से सोचा जाए तो अध्यात्म अपने आप में प्रबंधन है आध्यात्मिक व्यक्ति सुव्यवस्थित सुनियोजित,दूरदर्शी परिश्रमी,समर्पित और ईमानदार होता है यह प्रबंधन के विशेष गुण होते हैं या यूं कहें प्रबंधन की सारी ताकत इन्हीं आचरणों में बसती है आधुनिक उदाहरण और आध्यात्मिक प्रसंगों का तालमेल हमें ना सिर्फ जानकारी के स्तर पर समृद्ध बनाता है बल्कि चीजों को समझने के लिए परिपक्व दृष्टि भी देता है।

पं. मेहता जी ने जीवन प्रबंधन समूह के पाँच उद्देश्यों की जानकारी दी- 1. हनुमान चालीसा मंत्र बने 2. हनुमानजी माताओं-बहनों के जीवन में उतरें, 3. हनुमानजी युवाओं के रोल मॉडल बनें, 4. पूजा-पाठ से पाखंड हटाना, 5. परिवार बचाओ अभियान।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम जितना आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं उतना ही आध्यात्म से दूर जा रहे हैं। जिसके कारण आज हमारा जीवन समस्याओं से घिरा रहता है।

पारवानी ने पंडित विजय शंकर मेहता जी का धन्यवाद करते हुए आगे कहा कि पंडित जी के मार्गदर्शन से आज यहां उपस्थित प्रत्येक व्यापारी में आध्यात्म की लौ जली है पंडित विजय शंकर मेहता जी का मार्गदर्शन मिलना सौभाग्य की बात है, हम सब अपने जीवन में पंडित जी द्वारा दिए मार्गदर्शन को निश्चित रूप से आत्मसात करेंगे। उन्होंने कहा कि
जीवन में वही व्यक्ति सफल होता है जिसके नियत में ईमानदारी, प्रयासों में परिश्रम और आकांक्षा में सफलता होती है।

कार्यक्रम का संयोजन युवा चेम्बर ने किया। मंच का संचालन युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल ने किया, पंडित जी का जीवन परिचय युवा चेम्बर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने दिया एवं आभार प्रदर्शन चेम्बर मंत्री एवं युवा चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष ने किया।

पं. विजयशंकर मेहता जी ने चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी जी को व्यापार शिरोमणि से अलंकृत किये जाने पर शुभाशीर्वाद स्वरूप श्रीफल एवं शाल से सम्मानित किया।

इस अवसर पर चेम्बर संरक्षक हनुमान प्रसाद अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी जी, उत्तम गोलछा जी कोषाध्यक्ष, विक्रम सिंहदेव जी कार्यकारी अध्यक्ष, बागरोडिया जी संगठन मंत्री, मनोज अग्रवाल युवा चेंबर अध्यक्ष, कांति पटेल जी युवा चेंबर महामंत्री, रजत छाबड़ा युवा चेंबर कोषाध्यक्ष, विपुल पटेल युवा चेंबर उपाध्यक्ष, विजय छत्री युवा चेंबर मंत्री, विक्रांत राठौड़ युवा संगठन मंत्री, जोगेंद्र नागवानी उपाध्यक्ष, राजेंद्र खटवानी मंत्री, विकास पंजवानी उपाध्यक्ष, कन्हैया गुप्ता उपाध्यक्ष, राकेश अग्रवाल उपाध्यक्ष, सतीश श्रीवास्तव कार्यकारिणी सदस्य, निलेश मूंदड़ा मंत्री, वैभव सिंहदेव जी संगठन मंत्री, प्रकाश पटेल युवा मंत्री, जितेंद्र गोलछा मंत्री, हीरा मखीजा उपाध्यक्ष, दिलीप इसरानी मंत्री, राहुल पटेल दिलीप केवलानी मंत्री, जयराम कुकरेजा मंत्री, हिमांशु वर्मा उपाध्यक्ष, विजय गुरुबक्षाणी मंत्री, कपिल दोशी कार्यकारी महामंत्री, शंकर बजाज मंत्री, श्रीनिवास रेड्डी उपाध्यक्ष, नरेंद्र हरचंदानी उपाध्यक्ष, महिला चेंबर अध्यक्ष मधु अरोरा, महिला चेंबर महामंत्री पिंकी अग्रवाल, महिला चेंबर निष्ठा चतुर्वेदी प्रमुख रूप् से उपस्थित थे।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!