जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भापुसे के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चंन्द्रा के पर्वेक्षण में दिनांक 28.07.2021 को 04 जुआडियो पिलाजी राम निवासी जामकोटपारा कोण्डागांव, छत्र ध्रुव निवासी तहसीलपारा कोण्डागांव , राकेश साहु निवासी बनियागांव व. कृष्णा दीवान निवासी बनियागांव को 52 ताष पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ बनियागांव में खेलने वालों को जुआ एक्ट के तहत् किया गिरफ्तार।
रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान 4 जुआरियो को पकड़ा- रात्रि टाउन पेट्रोलिंग, जुर्म जरायम पतासाजी दौरान मुखबिर सुचना पर ग्राम बनियागंाव रोड किनारे राकेश साहु के घर के सामने स्ट्रीट लाइट के नीचे 52 ताश पत्ती से रुपए पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे 04 जुआड़ियों पिलाजी राम पिता स्व0 आयतु रामउम्र 50 वर्ष जाति लोहार निासी जामकोटपारा कोण्डागांव, छत्र ध्रुव पिता सुखलाल ध्रुव उम्र 37 वर्ष सा0 तहसिलपारा कोण्डागांव, राकेश साहु पिता स्व0 अनत राम साहु उम्र 39 वर्ष जाति तेली निवासी बनियागांव, कृष्णा दिवान पिता बलदेव दिवान उम्र 45 वर्ष जाति कलार सा0 बनियागांव के कब्जे फड़ एवं पास से कुल नगदी रकम 12,400/- रूपये बारह हजार चार सौ रुपये व 52 पत्ती ताश, एक नग चटाई को जप्त कर धारा -13 जुआ एक्ट का कृत्य पाये जाने से आरोपीगण को दिनांक 29/07/2021 को क्रमशः 00.35 बजे 00.40 बजे ,00.45 बजे, 00.50 बजे गिरफ्तार कर थाना कोण्डागांव के अपराध क्र0 274/2021 धारा 13 जुआ एक्ट में विधिवत् कार्यवाही की गई।
मौजूद रहे ये- थाना कोतवाली कोण्डागांव थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर, सहायक उप निरीक्षक दिनेष पटेल, दिनेष डहरिया, लोकेश्वर नाग, आर0 297 रमेश मरकाम का विषेष योगदान रहा है।