1 महिला को दुबे ट्रेवल से 33.420 किग्रा गांजा के साथ किया गिरफ्तार
कोण्डागांव न्यूज़ में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्षन में एव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के पर्वेक्षण में 1 महिला को 33.420 किग्रा गांजा के साथ दुबे ट्रेवल्स बस से गिर किया गया। मुखबीर से सूचना मिली कि मलकानगिरी उडीसा से रायपुर जाने वाले दुबे ट्रेवल्स बस क्र0 सीजी 04 ईए 4882 में मलकानगिरी उडीसा से एक महिला काले रंग के बैग व प्लास्टिक के थैला में कपडों के बीच गांजा के पैकेट को छुपाकर गांजा की तस्करी कर रही है।
मर्दापाल चैक पर बस रोक कर ली गय तलाशी
मर्दापाल चैक कोण्डागांव के पास बस को रोक कर कोण्डागांव पुलिस द्वारा चेक किया गया। ड्रायवर केशव प्रसाद कंडेक्टर समीर अली को सूचना अवगत करा कर बस की चेकिंग की गयी। उनकी उपस्थिति में बस को चेक किया गया। बस के स्लीपर सीट क्रमांक जी-1, जी-2 में मुखबीर के बताए हुलिया के महिला बैठी थी, जिस के पास 01 कालेरंग की बैग, काला कत्था कलर का बैग एवं एक प्लास्टिक सफेद थैला में सामान रखी थी।
महिला स्वीकारा अपना जुर्म
बैग के संबंध में महिला से पूछताछ करने पर बैग एवं थैला को अपना होना बताई। बैग में मादक पदार्थ गांजा होने के संदेह होने पर से बस से महिला को बैग सहित नीचे उतारा गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना श्रीमति सुनीता उर्फ संगीता पति रामदेव उम्र 31 वर्ष निवासी मई खुर्दकला शहाजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल पता वारखेल थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी (उडीसा) का रहने वाली बताई। उसके बैग की तलाशी लेने पर कुल वजन 33.420 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।
भेजी गयी जेल
आरोपिया के कब्जे उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। आरोपिया का कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर दिनांक 27.09.2021 के 05.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजागया।
टीम मे सामिल रहे ये – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी कोण्डागांव, हम स्टाफ उप निरी नमिता टेकाम, सउनि नाग, पटेल, का विषेष योगदान रहा है।