सोमवार को बालक आश्रम शाला करियाकाटा संकुल मयूरडोंगर विकासखंड एवं जिला कोंडागांव छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सामूहिक संगोष्ठी एवं बालिकाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ । स्थानीय निवासी सुश्री दिव्या सोरी सुपुत्री स्वर्गीय श्यामसुंदर सोरी एवं सुश्री नंदिनी नेताम नेताम दो बालिकाओं को ससम्मान विद्यालय में आमंत्रित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में मध्यान भोजन कार्यक्रम का संचालन करने वाली स्व सहायता समूह मां सरस्वती स्व सहायता समूह बोथा पारा ग्राम पंचायत मयूरडोंगर की महिला सदस्यगण भी इस अवसर पर उपस्थित हुईं ।
कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस को प्रभारी प्रधानाध्यापक हितेंद्र कुमार श्रीवास शिक्षक नितेंद्र सेठिया एवं लक्ष्मीनाथ नेताम के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को स्थानीय परिवेश के अनुसार मनाया गया । इस अवसर पर आज के मुख्य आमंत्रित दिव्या सोरी एवं नंदिनी नेताम ने भी सारगर्भित तथा हृदयस्पर्शी उद्बोधन व्यक्त किए । समापन अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा उपस्थितजनों का आभार प्रदर्शन तथा मिष्ठान वितरण भी किया गया ।
संकुल के सभी आठों विद्यालयों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मयूरडोंगर शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मयूरडोंगर , शासकीय प्राथमिक शाला मयूरडोंगर शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरगांव , शासकीय प्राथमिक शाला करियाकाटा , शासकीय प्राथमिक शाला बोरपारा बोरगांव तथा शासकीय बालक आश्रम शाला करियाकाटा में धूमधाम के साथ सक्षम बिटीया अभियान का आगाज़ हुआ जिसमें समुदाय से महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तथा मां-बेटा दौड़ जैसे प्रतियोगिताएं भी अंचल में प्रथम बार आयोजित हुई। माताओं ने अपने नौनिहालों को पीठ पर लादकर दौड़ पूरी की । इसी तरह पिता-पुत्री दौड़ भी आयोजित किया गया जिसमें पिताओं ने पुत्रियों को पीठ पर उठाकर दौड़ पूरी किया । अन्य गतिविधियों में रंगोली सजाओ ,खरीदो-बेचो ,विधिक साक्षरता तथा सांस्कृतिक गतिविधियां तथा बालिकाओं का सम्मान करने के लिए सामूहिक शपथ वाचन आदि हुए ।