ग्राम मसोरा के ग्राम पंचायत सचिव वृन्दावन पाण्डे का 13 जुलाई 2020 को हुई एक वाहन दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके पश्चात् परिवार में आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार को आकस्मिक निधन के लिए प्राप्त होने वाली बीमा राशि कोे एक्सिस बैंक कोण्डागांव के सौजन्य से 20 लाख रूपये की बीमा राशि का चैक जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल एवं जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप द्वारा स्व. वृन्दावन पाण्डे की पत्नि जनपद पंचायत कोण्डागांव ग्राम कमेला निवासी हुलसी पाण्डे को प्रदान किया गया। स्व. वृन्दावन पाण्डे द्वारा पंचायत सचिव के रूप में 12 दिसम्बर 2006 को प्रथम बार पदभार ग्रहण किया गया था। इस अवसर पर सभी ने श्री पाण्डे के योगदानों को याद किया एवं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान उप संचालक पंचायत बीआर मोरे एवं एक्सिस बैंक बस्तर संभाग के रिजनल मैनेजर तथा कोण्डागांव ब्रांच मैनेजर भी उपस्थित रहे।
