ग्रामीणों की मांग है की जल्द से जल्द रोड की मरम्मत हो किसी प्रकार की दुर्घटना न हो
विकासखण्ड कोण़्डागाव के अंतर्गत दहीकोगा से सीधे बडे कनेरा निकलने वाली रोड पर बीच बीच में गिट्टी उखड़ने से खडडे होने के चलते राहगीर को बरसात दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। यह रोड प्रधानमंत्री गा्रम सडक योजना के तहत बनायी गयी है। सडक में उखडी गिटटी व गडडों के कारण मजबूरी में राहगीर यात्रा करते हैं। इस रोड पर बाखरा और कुकाडगारकापाल के बीच में बन गये गहरे गडडे में राहगीरों के गिरने की आशंका हमेशा बनी रहती है। अगर समय रहते खड्डे नहीं पाटे गये तो वाहन चालको के लिये यह जान लेवा सावित हो सकता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि खराब सडक की मरम्मत तत्काल करायी जाये जिससे उक्त सडक पर यात्रा सुगम हो और जनहानि की आषंका से भी निजात मिल सके।