आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले सहित पूरे देश में महात्मा गांधी नरेगा मनरेगा के माध्यम से कृषि और इससे संबंद्ध गतिविधियों के कार्यांे को बढावा देने के लिए वभिन्न परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनपद पंचायत फरसगांव के सभा कक्ष में बुधवार को कृषि और संबद्ध गतिविधियों एवं ग्रामीण हाट के अन्तर्गत किए जाने वाले 164 कार्यों के नाम तथा विभिन्न गतिविधियों के क्रियाकलापों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकास कार्यों, कृषि और संबद्ध गतिविधियों एवं ग्रामीण हाट के प्रति जानकारी देने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान सराहनीय है।
गा्रमीणों की सहभागिता में होती है बढोतरी – इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में अपने आस पास चल रहे विकास कार्यों के प्रति जागरूकता आती है साथ ही वह इसके बेहतर क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारिता भी निभा पाते है। इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिव कुमार टंडन के द्वारा 164 प्रकार के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे मनरेगा में दिए 164 प्रकार के कार्यों को स्वीकृत करावा कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है साथ ही यह सभी की जिम्मेदारी है कि सभी 164 प्रकार के कार्यों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का मनरेगा के माध्यम से लाभ ले सकें।
मौजूद ष्रहे ये – इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शिवलाल मंडावी, जनपद उपाध्यक्ष सुखराम मरकाम, जनपद सदस्य मानसाय निषाद, जयलाल कोर्राम, मनुस नेताम, तुला नाग सहित सरपंच, पंच एवं सचिव उपस्थित रहे।