
दुर्गूकोंदल न्यूज़ धमाका // नेटवर्क समस्या के चलते लोगों को कई परेशानियां हो रही है। वहीं इन परेशानियों के बीच भी छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। ऐसी ही कहानी मेड़ो स्कूल की छात्रा वंदना दीवान की है। 21 जनवरी को अमृत महोत्सव के तहत ब्लॉकस्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। वंदना दीवान मेड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है। लेकिन मेड़ो में अच्छा नेटवर्क नहीं होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। छात्रा ने मेड़ो से चलक कोदापाखा गांव पहुंचकर सड़क किनारे बैठकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान भी प्राप्त किया।
स्पर्धा में भी नेटवर्क की समस्या पर रखी बात
मेडो में नेटवर्क की परेशानी होने के कारण शिक्षक-शिक्षिका हेमंत श्रीवास्तव, अनिल साहू, तृप्ति गजभिए के मार्गदर्शन में ग्राम कोदापाखा पहुंचकर रोड किनारे नेटवर्क देख अपनी प्रतियोगिता पूरी की। प्रतियोगिता में उन्हें स्थानीय स्वशासन के द्वारा जन आंदोलन बनाना विषय मिला। इसमें छात्रा द्वारा इस बात पर फोकस किया गया कि स्थानीय स्वशासन द्वारा नेटवर्क की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इससे वहां के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कक्षा संबंधित परेशानियां हो रही हैं।