छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका
जिला प्रषाासन द्वारा शासकीय, अशासकीय विद्यालय, महाविद्यालय, पॉलेटेक्निक एंव आईटीआई जिला कोण्डगांव के संस्था प्रमुखों को सूचित किया गया है कि अल्पसंख्य छात्रवृत्ति अंतर्गत प्री. मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स के तहत् छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ किये गये हैं।
संस्था प्रमुख छात्रों तक पहुचाये जानकारी – अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यार्थियों को इस संबंध में अवगत कराने के लिए निर्देश संस्था प्रमुखों को दिया गया है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वचिंत रहने पर संस्था प्रमुख ही जिम्मेदार होंगे। इस के लिए पात्र प्री. मैट्रिक विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन नवीन एवं नवीनीकरण 15 नवम्बर तक एवं पात्र पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन नवीन एवं नवीनीकरण 30 नवम्बर तक किये जा सकेगें। दस्तावेजों की जांच का प्रथम चरण 15 दिसम्बर 2021 एवं द्वितीय चरण की जांच 31 दिसम्बर 2021 को किया जाना निर्धारित किया गया है।