छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका
कोंण्डागांव छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विभागीय संचालित विज्ञान विकास केंद्र कन्या में जिला जिला मुख्यालय दुर्ग तथा बालक जिला मुख्यालय जगदलपुर में अनुसूचित क्षेत्र में निवासरत कक्षा बारहवीं उत्तीण अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति की छात्राएं जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिषत अंक से उर्तीण की हो एवं विज्ञान एवं वाणिज्य विषय के साथ आगामी पढ़ाई के पश्चात प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षा के रूप में अपनी सेवाएं देने के लिए अपनी सहमति देते हैं तो उन्हें कन्या कन्या के लिए जिला दुर्ग तथा बालक के लिए जिला बस्तर मुख्यालय जगदलपुर में संचालित विज्ञान विकास केंद्र में आवास की सुविधा प्रदान कराई जाएगी। आवासीय सुविधा का लाभ लेकर छात्र-छात्राएं जिला मुख्यालय एवं आसपास के और अशासकीय शासकीय महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष एवं एमएससी, एम कॉम में प्रवेश दे सकते हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोंण्डागांव के आवेदन करें।
ये दस्तावेज है जरूरी – दस्तावेज कक्षा दसवीं एवं 12वीं बीएससी उत्तीर्ण की अंकसूची, स्थाई जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र ,माइग्रेशन, स्वास्थ्य प्रमाण, पालक की सहमति पत्र, मोबाइल नंबर छात्र पालक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोंडागांव में 10 सितम्बर तक जमा करा सकते हैं। छात्र छात्राओं को विज्ञान विकास केंद्र दुर्ग जगदलपुर छोड़ने की जिम्मेदारी सहायक आयुक्त कोंडागांव अथवा अन्य जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा की जाएगी।