
दमोह,न्यूज़ धमाका :-जिले के मडि़यादो बफर जोन में पदस्थ एक वन रक्षक को ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने के एवज में लोकायुक्त सागर पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि दमोह जिले के बफर जोन मडियादो तिदनी बीट में पदस्थ वनरक्षक जितेंद्र पटेल द्वारा हल्काई पटेल निवासी ग्राम पाठा तहसील हटा जिला दमोह का 12 मार्च को पाठा क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली पकड़ लिया था जिसे बाद में 11 हजार रुपये नकद लेकर छोड़ दिया गया था तथा शेष 11 हजार रुपये की राशि लेना बाकी थी।
इस बात की शिकायत हलकाई पटेल द्वारा लोकायुक्त सागर में किए जाने के उपरांत इसी के परिप्रेक्ष्य में 28 मार्च को वनरक्षक के बैरियर नाका स्थित आवास पर शेष राशि 10 हजार रुपये हलकाई पटेल द्वारा देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।