भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आज 20 अगस्त को जिला मुख्यालय कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके आधुनिक भारत के निर्माण के उनके सपनों को याद किया गया । उनका कथन था देश का विकास तभी हो सकता है जब किसानों का विकास होगा । छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू करके किसानों के हित में राजीव गांधी के सपनों को साकार किया है। इस अवसर पर कांग्रेस जनों के द्वारा प्रण लिया गया कि किसानों के हित एवं विकास के लिए हमेशा कार्यरत एवं प्रयासरत रहेंगे
मौजूद रहे ये – प्रदेश कांग्रेस महासचिव मनीष श्रीवास्तव, कोण्डागांव जिलाध्यक्ष झूमुक दीवान, जिला अध्यक्ष महिला सुखबती मरकाम, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव एवं बुध राम नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष भरत देवांगन, शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा, महिला शहर अध्यक्ष तबस्सुम बानो, जिला प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, कैलाश पोयाम, विधानसभा अध्यक्ष नंदू दीवान, पार्षद योगेंद्र पोयाम, हेमा देवांगन, सकुर खान, आशु पांडेय एवं हेमंत भोयर, सुखराम पोयाम, रामपद कोर्राम सर्वेश सेठिया समेत समस्त कार्यकर्ता शामिल रहे।