खेत में रोपा लगाने की मामूली सी बात पर हुये गा्रमीण दम्पति के झगडे में पति ने पत्नि को डण्डे से इतना मारा कि दो हफ्ते में इलाज के दौरान पत्नि की मौत हो गयी। घटना फरसगांव जनपद की पंचायत चिचाडी की है।
ये है मामला – जिला कोण्डागांव के थाना फरसगांव में प्रार्थी रामूराम ध्रुव पिता स्व मडमडी धु्रव उम्र 73 वर्ष जाति गोड़ निवासी चिचाड़ी के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव मर्ग क्रमांक 63/2021 धारा 174 जाफौ कायम कर जॉच की गयी। घटना 26 जुलाई को षाम करीबन 5.00 बजे अपनी पत्नि मृतका श्रीमति सोमारी बाई मरकाम को खेत पर रोंपा लगाने की बात को लेकर चैतुराम मरकाम के द्वारा लकड़ी के डण्डा से उसके दाहिने पैर में कई बार मार कर गंभीर चोटें पहुचायी गयी। जिससे वह चलने फिरने उठने बैठने व नित्यकर्म करने में असमर्थ हो गयी। चैतुराम मरकाम के द्वारा सोमारी बाई मरकाम का ईलाज नहीं कराया गया।
मायके में चल रहा था इलाज, हो गयी मौत – घटना के एक सप्ताह पष्चात् सोमारी के मायके वाले उसका ईलाज कराने चिचाड़ी लेकर गए और घर से ईलाज करा रहे थे कि 7 अगस्त के दोपहर करीबन 2.00 बजे सोमारी की मृत्यु हो गयी। जॉच पर प्रथम दृष्टया आरोपी चैतुराम मरकाम के द्वारा अपनी पत्नि सोमारी को लकड़ी के डण्डा से मार कर गंभीर चोंट पहुंचा करा कर उसका ईलाज नहीं कराने से उसकी मृत्यु होना पाये जाने से आरोपी चैतुराम मरकाम के विरूद्ध थाना फरसगांव में अपराध क्रमांक 74/2021 धारा 304 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार – मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ तिवारी भापुसे के निर्देषन में थाना प्रभारी फरसगांव के द्वारा विवेचना की गयी। विवेचना पर आरोपी चैतुराम मरकाम के विरूद्ध अपराध कारित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी चैतुराम मरकाम पिता सुद्धुराम मरकाम उम्र 55 वर्ष जाति गोड़ निवासी पाण्डेआठगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय कोण्डागांव पेष किया गया हैं।
सामिल रहे ये – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनोद कुमार साहू उनि प्रहलाद यादव सउनि रूखमणी मण्डावी, प्रआर आसमन मरकाम आर सलीम तिग्गा कृष्ण कुमार साहू, कृष्ण कुमार सोनवानी, बरनूराम मरकाम की विषेष भूमिका रहीं।