
रायपुर न्यूज धमाका – गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर भी इसका असर देखने को मिला। इंडिगो की फ्लाइट 6E-6194, जो रायपुर से अहमदाबाद जाने वाली थी, सुरक्षा कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई।
1:40 बजे उड़ान भरनी थी फ्लाइट
फ्लाइट को दोपहर 1:40 बजे रवाना होना था, लेकिन हादसे की गंभीरता को देखते हुए इंडिगो ने उड़ान को रद्द कर दिया। यह फ्लाइट आमतौर पर अहमदाबाद से रायपुर आती है और फिर वापसी में यात्रियों को लेकर अहमदाबाद लौटती है।
एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, यात्री परेशान
फ्लाइट रद्द होने की खबर मिलते ही रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों में नाराज़गी और चिंता का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग अहमदाबाद जाने के लिए पहुंचे थे, जिनमें कई बिजनेस ट्रैवलर, प्रोफेशनल्स और फैमिली यात्री शामिल थे।
एयरपोर्ट प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार कर रहा है और यात्रियों को स्थिति से अवगत करा रहा है।
प्रोफेशनल मीटिंग स्थगित
इसी दिन रायपुर में होने वाली भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित “संकल्प से सिद्धि” प्रोफेशनल मीटिंग को भी स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम बेबीलॉन होटल में आयोजित होना था। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को नई तारीख जल्द जारी करने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री साय ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा:
“अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की खबर अत्यंत हृदयविदारक है। मृत यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और उनके परिजनों के साथ इस दुःख की घड़ी में सहभागी हूँ।”
हादसे की जांच जारी
फिलहाल हादसे की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। विमानन मंत्रालय और संबंधित एयरलाइंस मिलकर स्थिति का आकलन और जांच कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अभी तक तकनीकी या मानवीय त्रुटि पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।