
छतीसगढ़ न्यूज़ धमाका
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी में शालेय स्तरीय प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिरासिंह मरकाम शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष, विशेष अतिथि महेश कोर्राम सदस्य, मानसाय शाला प्रबंधन एवं विकास समिति उपाध्यक्ष थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य भूपेष्वरी ठाकुर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पे माल्यार्पण एवं पूजन कार्यक्रम के साथ किया गया। इसके पश्चात स्कूल मे संचालित कक्षा 6वी एवं 9वी के नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर, मिष्ठान वितरण कर पाठ्य पुस्तक दे कर शाला प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक टी एंकेट राव द्वारा डिज़ाइन की गई अंग्रेजी वर्णमाला एवं मंच सज्जा बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र था। जिससे बच्चे इस कार्यक्रम के प्रति बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे।
पिछले साल नहंीं हो पाया था षाला प्रवेषोत्सव का आयोजन – संस्था प्राचार्य भूपेष्वरी ठाकुर ने नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड के चलते विगत वर्ष इस प्रकार का आयोजन नहीं हुआ किन्तु इन डेढ़ साल के अंतराल के बाद संस्थाएं खुल चुकी है और आठवीं, दसवीं, बारहवीं की कक्षाएं नियमित रूप से प्रारंभ हो चुकी है। इसलिए इस प्रवेशोत्सव के माध्यम से हम ये संदेश दे रहे है कि अन्य कक्षाओं के नवप्रवेशी छात्र छात्राएं भी जल्द से जल्द अपने अध्ययन से जुड़कर ज्ञान प्राप्त करे। कोविड नियमों का पालन करते हुये करें षिक्षा ग्रहण – शिक्षक टीएंकट राव ने कहा कि मोहल्ला क्लास मे बच्चे कोविड के नियमो का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करे एवं अपना अध्ययन निरंतर जारी रखे ताकि इस आधुनिक युग में शिक्षा के महत्व को समझकर अपने माता पिता, गांव,जिला,प्रदेश एवं देश का नाम रौशन कर सके। साथ ही ग्रामवासियों को ये संदेश दिया कि हर एक बच्चे को शिक्षा से जोड़ना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक लम्बोदर पाण्डेय ने किया।
मौजूद रहे ये – इस अवसर पर प्राचार्य भूपेस्वरी ठाकुर, कार्यक्रम संयोजक टी.एकट राव, लम्बोदर पाण्डेय, सुरेंद्र पटेल, वत्सला नाग, विनोद कश्यप, टीआर . नेताम, रमन ठाकुर, डी.साहू, सुधा सोम, के ठाकुर, उपासना यादव पूर्णिमा ध्रुव, अर्चना सिंह, शिवबती, सगरवती, कामिनी, मैना, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड क्रॉस इकाई, स्काउट गाइड, टीम संकल्प के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।