पन्द्रह वर्षों तक लगातार संकुल समन्वयक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षक बलाई दास की नई पदस्थापना भगदेवा क्लस्टर में होने पर संकुल डोंगरी गुड़ा में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहे बीआरसी अवधेश पाण्डेय, प्राचार्य दिनेश शुक्ला, एबीओ इरशाद अंसारी, बीआरपी श्री कुपाल, कृष्ण कुमार सिंह चिलपुट्टी प्राचार्य, माध्यमिक शालाओं के प्रधान अध्यापक जॉन सिंह नेताम, ठाकुर, सुश्री श्यामकुमारी उसेंडी, श्रीमती छिपानी ,श्रीमती शोरी, श्रीमती लोनहारे मैडम ,संतोष जायसवाल के साथ संकुल के सभी प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पहार, पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
15 सालों तक रहे डांेगरीगुंडा संकुल में – 15 वर्षों से डोंगरीगुड़ा संकुल में सीएसी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हुए वर्तमान में भगदेवा संकुल के समन्वयक बनाये गए। बलाई दास इस अवसर पर अपने 15 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए बहुत भावुक हो गए और सभी शिक्षकों के सराहनीय योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात एबीओ इरशाद अंसारी ने सीएसी को महती जिम्मेदारी वाला पद बताकर उनके के कार्याे की सराहना की । प्राचार्य दिनेश शुक्ला ने सभी शिक्षकों को एक परिवार की तरह मिलकर बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर कार्य करने की उम्मीद जताई।
नये का हुआ स्वागत – नव नियुक्त संकुल समन्वय मिहिर राय का आत्मिक स्वागत किया गया। उन्होंने बिदाई पर शिक्षकों की बहती अश्रुधार देखकर कहा कि उन्होंने अपने व्यवहार व कार्याे से शिक्षकों के दिलो में अमिट जगह बनाई है। अंत मे मधु तिवारी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र दीवान द्वारा किया गया।