
भिलाई,न्यूज़ धमाका :- सुपेला थाना अंतर्गत प्रेमिका ने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रेमी की पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गया। पीड़ित की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी भगवती, रोहणी, सोनू और उसकी पत्नी के खिलाफ 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने बताया कि खम्हरिया निवासी जगदीश भारती का भगवती नामक महिला से प्रेम संबंध था। भगवती ने जगदीश की पत्नी को धमकी दी। इस बात को पूछने जगदीश, पत्नी मंजू एवं पुत्री मुस्कान के साथ भगवती के घर पहुंच गया। विवाद बढ़ने के बाद यह घटना सामने आई। जांच जारी है।