बालोद,न्यूज़ धमाका :- बालोद जिले के वार्ड क्र.13 आमापारा खरखरा केनाल के पास स्थित शिक्षक रूपेश कश्यप के मकान में चोरी हो गई। दीवार फांद कर घर के मंदिर में रखें चांदी का बेलपत्र और 200 रुपए नकद चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गया। इसके अलावा घर की खिड़की को खोलकर मोबाइल को चोरी करने का प्रयास किया गया।
इस दौरान घर वालों की नींद खुल गई। जिसके बाद चोरी की जानकारी हुई। बालोद थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर के आमापारा सहित आसपास वार्डों में चोरी की वारदात थम नहीं रही है।