
कोंडागांव न्यूज़ विकास खंड अंतर्गत संकुल किबई बालेंगा के बालिका छात्रावास कोकोड़ी में गाँधी जयंती के साथ-साथ देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षाेल्लास से मनायी। छात्राओं और शिक्षिकाओं के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आश्रम अधीक्षिका, शिक्षिका श्रीमती प्रीति गोस्वामी ने गाँधी के जीवन, उनके राष्ट्र के प्रति त्याग और स्वतंत्रता के लिए दिये बलिदान का वर्णन किया और सभी को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने उनके विचारों को आत्मसात करने का आग्रह किया। शिक्षिका श्रीमती कुंती नाग ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके जीवनी पर भी प्रकाश डाला। लाल बहादुर शास्त्री सादा जीवन उच्च विचारों वाले व्यक्ति थे। जय जवान-जय किसान का नारा देकर उन्होंने न केवल देश की रक्षा करने वाले जवानों का मनोबल बढ़ाया । बल्कि अनाज पैदा कर देश के लोगों का पेट भरने वाले किसानों का भी मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल समन्वयक सुकमन नेताम, माला डेविड, अवंतिका कौशल और छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।