बोरगांव स्कूल में पांच कोरोना पॉज़िटिव छात्र मिलने पर किया गया सील, जिला स्वास्थ विभाग ने सात दिन तक स्कूल में कक्षायें नहीं लगाने की दी थी सलाह। संक्रमित पांचों विद्यार्थी कक्षा 12वीं के है जिसमें तीन कृषि संकाय, एक विज्ञान व एक वाणिज्य का छात्र है।
कोंडागाँव न्यूज़ जिले के बोरगांव हायर सेकेंडरी स्कूल के पांच छात्र आये थे कोरोना पॉजिटिव। स्कूल को किया गया 6 अक्टूबर तक बंद। संस्था के शिक्षकों ने बताया कि स्कूल की एक छात्रा परचंपाल में गई थी कैम्प में। उसके आने के बाद जब बिगड़ी हालत तो स्कूल प्रशासन ने ही स्कूल में सभी 568 छात्रों की कोरोना जांच कराई। जिसमें एक छात्रा समेत 4 छात्र कुल पांच विद्यार्थी पॉज़िटिव मिले थे। संस्था की प्राचार्य अनिता मंडावी ने बताया कि कोरोना प्राॅटोकाॅल के लिये स्वास्थ विभाग कोण्डगांव की सलाह पर 6 अक्टूबर तक के लिये स्कूल बंद कर दिया गया है ।
स्कूल में है 36 टीचर स्टाफ
बोर गांव हायर सेकेण्डरी स्कूल के स्टाफ में कुल 36 टीचर हैं। और सभी को कोरोना की दोनों डोज भी लग चुकी है। 18 साल से ऊपर के 70 प्रतिषत बच्चो को भी टीका कोरोना लग चुका है। चपेट में आये छात्रों के परिजनों को भी हमने घर पर ही रहने को कहा है।
राजेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी
सभी स्कूलो में कोरोना जांच कैम्प लगा रहे है। 18 साल से ऊपर के स्कूली 60 प्रतिशत और 75 प्रतिषत टीचरों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है । इसलिये चिंता की बात तो नहीं है। पर जोखिम नहीं लिया जा सकता इसलिये हमने बोरगांव हायर सेकेण्डरी स्कूल को एतिहातन सात दिनों के लिये बंद करने के आदेष दे दिये है।