कोंडागांव न्यूज़ माकड़ी ब्लाक की गा्रम पंचायत हुक्काबेड़ा पाथरी शामपुर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर साइकिल रेस का आयोजन किया गया। और प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 14 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता भी की गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजेंद्र राठौर के कर कमलों से किया गया। विशेष अतिथि ग्राम के सरपंच, पटेल, गायता, पुजारी एवं गांव के समस्त ग्रामवासी ने विशेष सहयोग किया। ं
ये बने स्पर्धा के विजेता
बालक वर्ग प्रथम स्थान बिरेंद्र कुमार मंडावी, द्वितीय स्थान तेजेश्वर नेताम, तृतीय स्थान विजय कुमार मरकाम ग्राम गारे,, बालिका वर्ग प्रथम स्थान गीता मरकाम, द्वितीय स्थान कनेष्वरी नेताम, तृतीय स्थान मोनिका नेताम, 100 मीटर दौड़ 8 वर्ष से 14 वर्ष तक बालक वर्ग प्रथम स्थान गोकुल पाथरी, द्वितीय स्थान दीपेश कुमार पाथरी, तृतीय स्थान जितेंद्र कुमार पाथरी, बालिका वर्ग प्रथम स्थान रेशमा ,द्वितीय स्थान सुमित्रा, तृतीय स्थान दिशा मंडावी ने प्राप्त किया ।मौजूद रहे ये – आयोजन में उड़ान क्रीड़ा एवं युवा विकास संस्थान छग के संस्थापक भरत लाल मंडावी, नवीन कुमार उईके, , हेमलाल मंडावी, , बिसलाल नेताम, , मुकेश मंडावी, एवं संस्था के समस्त कार्यकर्ता सदस्य गंगा राम मरकाम, कनेष्वरी मरकाम, अजय कुमार, अनिल कुमार मंडावी सांस्कृतिक प्रभारी ने मंच संचालन किया।