
रायपुर न्यूज़ धमाका // छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 150 मरीज मिले हैं। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 100 से अधिक मरीज मिले हैं। बुधवार को नए संक्रमितों की संख्या 106 थी। गुरुवार रात तक की स्थिति में अब तक छत्तीसगढ़ में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 7997 के पार हो गई है। प्रदेश भर में हुए 24,710 सैंपलों की जांच में से 150 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 16 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब प्रदेश में कुल 597 मामले सक्रिय हैं। किसी की मौत का मामला सामने नहीं आया है।
इन शहरों में कोरोना का हाल – राजधानी रायपुर में गुरुवार को 28 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। सर्वाधिक रायगढ़ में 32, बिलासपुर में 31 तथा कोरबा में 21 नए मामले सामने आए हैं। 30 दिसंबर को 12 जिले बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। राजनांदगांव, धमतरी, बलौदाबाजार, कोरिया एवं सूरजपुर से 1-1, सरगुजा, बलरामपुर एवं दंतेवाड़ा से 2-2, जांजगीर-चांपा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4-4, जशपुर से 6 कोरोना संक्रमित पाए गए।
सरकार ने बनाया कंट्रोल रूम, सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी – राज्य स्तर पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे खुला रहेगा। इसका नंबर 0771-2235091 है। इस नंबर पर लोग कोविड संबंधी जानकारी ले सकेंगे। सभी जिलों के कलेक्टर्स को जांच, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन, हॉस्पिटल एडमिशन एवं कंटेनमेंट जोन की जानकारी प्रतिदिन भेजने को कह दिया गया है।
सरकार की तरफ से जारी किए गए नए निर्देश के मुताबिक अब अन्य राज्यों से एयरपोर्ट, रेल या सड़क मार्ग से आने वाले व्यक्तियों की जांच के लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और अन्य राज्यों के रोड बॉर्डर एरिया में कोविड जांच की व्यवस्था करने को कहा गया है। हर जिले से आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव मिलने वालों में से 5 प्रतिशत सैंपल डब्ल्यूजीएस जांच के लिए भुवनेश्वर भेजे जाएंगे ताकि नए वैरिएंट का पता लगे।
सभी फैक्ट्री एवं कारखानों से इस बात का प्रमाण पत्र लिया जाए कि उसमें कार्यरत सभी व्यक्तियों की कोविड जांच की जा चुकी है या बिना कोविड जांच का कोई भी व्यक्ति संस्थान में कार्यरत नहीं है। जिस गांव में कोविड-19 का एक भी मरीज है वहां मरीज के एक्टिव रहते तक कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। लोगों को 14 दिनों के होम आइसोलेशन में रखा जाएगा।