
भिलाई,न्यूज़ धमाका :-भिलाई नगर निगम का इतिहास में पहली बार बजट महज ढाई घंटे में ध्वनी मत से पारित कर दिया गया। 22 सालों में ऐसा पहली बार हुआ कि विपक्ष को बजट पर चर्चा करने तक का मौका नहीं मिला। जबकि भिलाई निगम के बजट पर तीन तीन दिन तक चर्चा चलने का रिकार्ड रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तर्ज पर महापौर नीरज पाल भी गोबर से निर्मित सूटकेस में बजट पुस्तिका लेकर आए थे। 11 बजे सभापति बंटी गिरवर साहू के निर्देश पर उन्होंने बजट का वाचन शुरू किया। कहा कि इस बजट में कोई नया कर नहींं लगाया गया है। भिलाई निगम के सभी 70 वार्डों के पार्षदों का सुझाव बजट में शामिल किया गया है। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, स्वच्छता पर ज्यादा फोकस किया गया है। अमृत मिशन योजना के तहत इस साल स्लम एरिया में पूरे प्रेशर के साथ पानी पहुंचाने की बात कही गई है।
बजट वाचन समाप्त होने के बाद विपक्ष बजट पर चर्चा की मांग की। यहां तक की भाजपा के पार्षद सदन में तख्ती लेकर आए थे। जिसमें लिखा हुआ था कि बजट पर चर्चा किया जाए। विपक्ष बजट पर चर्चा की मांग करता रहा, इधर सत्ता पक्ष ने ध्वनी मत से बजट पारित कर दिया। मीडिया से चर्चा करते हुए महापौर नीरज पाल, एमआइसी के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी लक्ष्मी पति राजू ने बजट को भिलाई के एतिहासिक बताया।
कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सपनों के अनरुप भिलाई का विकास किया जा रहा है, यह बजट भिलाई के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वहींं विपक्ष के वशिष्ठ नारायण मिश्रा, रिकेश सेन, पीयूष मिश्रा ने बजट को बेहद निराशाजनक बताते हुए कहा कि सत्ता पक्ष चर्चा से इस कदर डर गया कि उसने विपक्ष की बात ही नहीं सुनी। विपक्ष का कहना है कि बजट में कई तरह की खामियां है, जिसका एक एककर पर्दाफाश किया जाएगा।