बीजापुर न्यूज़ धमाका /// नक्सलियों ने भोपालपटनम सड़क पर IED ब्लास्ट कर दिया। चिन्नाकोड़ेपाल के टी पॉइंट में हुई ब्लास्ट की इस घटना में सर्चिंग में निकले जवानों को निशाना बनाया गया। इस ब्लास्ट में 5 CRPF जवानों के घायल होने की खबर भी है।
सभी घायल जवान CRPF 153 बटालियन के बताए जा रहे, घायल जवानों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घटना की जानकारी ASP पंकज शुक्ला ने दी।घायल जवानो को हेलिकॉप्टर से रायपुर ऐयरपोर्ट लाया जा रहा है। साथ ही पुलिस को निर्देश दिया गया है कि घायल जवानों को श्रीनारायना हॉस्पिटल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उनको हॉस्पिटल तक पहुंचाया जाए।