
ग्रामीणों को हमेशा रहता है दुर्घटना का डर
कोंडागांव न्यूज़ जिले के बड़ेबेदरी से बड़ेकनेरा रोड में सड़क पर पुलिया के पाईप रखे गये है जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यह आशंका तब और ज्यादा हो जाती है जब दो वाहनें आमने सामने से क्राॅस करे। वारिस के समय में फिसल आदि के चलते कुछ बाईक चालकों के साथ धोखा भी हो चुका है। ऐसे में जागरूक गा्रमीणों ने मांग की है कि इन पाईपों को तत्काल जहां उपयोग किया जाना है वहां स्थानांतरित करा दिया जाये।