कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई
कोंडागांव न्यूज़ हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कविता पाठ, हिन्दी के महत्व विषय पर चर्चा, देशभक्ति गीत प्रस्तुत करते हुए बढ़कर चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य टीपी जोशी व अध्यक्षता अमले बारले ने की। इस अवसर पर हिंदी की व्याख्याता देववती कौशिक ने अपनी स्वरचित कविता अमलताश के फूल शीर्षक से कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात 12वीं की छात्राएं कु.जनकदई, ज्योति मंडावी एवं साथी ने देशभक्ति गीत सुनाया । कु भवना बंधैया ने सुन्दर कविता पाठ किया। छात्र भादूराम करटामी एवं छात्रा कु.गायत्री महावीर ने हिंदी दिवस की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए।
मौजूद रहे ये – प्राचार्य टीपी जोशी ने हिंदी भाषा के इतिहास पर सारगर्भित उद्बोधन देकर सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में श्रीमती शशि मंडावी, कमलेष्वर कुमेटी, योगेश्वर सिन्हा, श्रीमती ज्योति देवांगन, हेमलाल देशमुख, रश्मिगिरी गोस्वामी, दशरथ लाल धुव्र, ऋतु वर्मा, कु.भारती शर्मा, ऋषिदेव सिंह, गीता नेताम, किरण वर्मा, ओमप्रकाश सेठिया उपस्थित रहे।