
नारायणपुर न्यूज़ मुस्ताक शेख ने राजस्थान के लड़का के साथ वह अपनी बेटी का निकाह किया। बेटी का ससुराल राजस्थान के बाड़वेल जिला के बिकोशी ग्राम है। रात भर वह अपनी बेटी के घर रहा फिर उसे नेहाल खान जो राजस्थान का ही रहने वाला है उसे वहां से अपना घर ले गया।परिजनों ने बताया कि उसके बाद मुस्ताक ने घर फोन कर अपने जान के खतरे की बात कही थी, फिर जब घरवाले नेहाल खान एवं यहीं के एक अन्य व्यक्ति से फोन किया तो कहा गया कि इस प्रकार की कोई बात नहीं है। वहीं पुलिस द्वारा नारायणपुर थाना को उसकी मृत्यु की खबर मिली। फिर ग्रामीणों ने लाश को राजस्थान से यहां लाया गया। ग्रामीण एवं उसके परिजनों का कहना है कि एक साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है।इस बात को लेकर थाना में भी लिखित शिकायत की गई। चरकपानी निवासी मृतक मुस्ताक शेख के शोक संतप्त परिजनों से रविवार को विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने मुलाकात की। उन्होंने मौके से मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया और आर्थिक मदद भी किया। विदित हो कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के चारकपानी गांव निवासी मुस्ताक शेख हाल में बिहाई अपनी बेटी से मिलने राजस्थान गया था।विगत 28 सितंबर को परिजनों को सूचना मिली कि उनकी मौत हो गई है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया। परिजनों का मानना है कि मुस्ताक शेख कि किसी ने हत्या कर दी है। इसको लेकर परिजनों ने थाना को लिखित शिकायत भी दिए है। विधायक ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी।