
कांकेर न्यूज़ धमाका /// चारामा क्षेत्र में एक बार फिर दंतैल हाथी के घुसने की खबर है इससे पहले मंगलवार की रात लगभग 11 बजे हाथी नेशनल हाइवे-30 में लगभग 15 मिनट हलचल करने के बाद चारामा नगर के नाकापारा बस्ती की ओर बढ़ गया था।क्षेत्र के लोगों में दंतैल हाथी के घुसते ही अफरातफरी मच गई। चारामा वन परिक्षेत्र अधिकारी एसआर सिंह ने बताया कि एक दंतैल हाथी बुधवार की सुबह 6 बजे साल्हेटोला के जंगलों में घुसा है।