सफेद सिटी होण्डा कार में डेढ लाख रू का 30 किलो 788 ग्राम गांजा बरामद। अज्ञात आरोपी द्वारा होण्डा सिंटी कार क्रमांक डच् 17 ब्। 2620 के अंदर छिपाकर किया जा रहा था परिवहन वाहन छोड़कर भागे तस्कर। जप्त गांजा की अनुमानित बाजार मुल्य लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा के मार्गदर्षन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव मणीषंकर चंद्रा के पर्यवेक्षण में 11 सितम्बर को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना फरसगांव के सामने एनएच 30 मार्ग में एमसीपी लगाकर वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही एक सफंद रंग की होण्डा सिंटी कार आते दिखी जिसे रोकने के लिये इषारा किया गया।कार तेजी से लेकर भागने का किया प्रयास – रूकने का संकेत किये जाने पर वाहन चालक द्वारा वाहन को न रोककर तेज रफ्तार से केषकाल की ओर भागा। जिसे तत्काल हमराह स्टाफ व गवाह के साथ गाड़ी में बैठाकर उक्त गाड़ी का पीछा किया , जो पुलिस को आता देख थाना फरसगांव क्षेत्रांगर्त मस्सुकोकोड़ा व बहीगांव के मध्य एनएच 30 मार्ग के किनारे अपनी होण्डा सिंटी कार को चालू हालत में छोडकर वाहन चालक व बैठे अन्य संदेही जंगल में भाग गये ।घने जंगल का उठाया फायदा -तस्करों को पुलिस द्वारा खोजा गया पर वे नही मिले। उक्त संदिग्ध होण्डा सिंटी कार की तलाषी लेने पर कार के पीछे डिक्की के अंदर छुपाकर रखे भुरे रंग के टेप से लपेटा हुआ 15 पैकेट, कुल वजनी 30 किलो 788 ग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित बाजार मुल्य लगभग 1,50,000 रूपये है।अज्ञात लोगों के विरूद्व मामला हुआ दर्ज – अज्ञात वाहन चालक द्वारा कार होण्डा सिंटी में अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाये जाने से अज्ञात वाहन चालक आरोपी के विरूद्ध थाना फरसगांव में अप.क्रमांकं 88/21 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक हरिनंदन सिंह, उप निरी. प्रमोद कतलम, प्र. आर. धनसिंह यादव, कृष्णा सेठिया सुकमन नेताम, घासुराम मरकाम एवं अन्य अधिकारी की भूमिका अहम रही।