मर्दापाल क्षेत्र में बसे समस्त ग्रामों में संचालित शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शालाओं सहित हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में आवष्यकता के अनुरुप पर्याप्त शिक्षकों की पूर्ति की जाने की मांग की है
कोण्डागांव जिले के अंतर्गत आने वाले उप तहसील मर्दापाल क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सीपीआई कोण्डागांव ने बताया कि मर्दापाल क्षेत्र के समस्याग्रस्त ग्रामीणजनों की मांग पर उप तहसील मर्दापाल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में निवासरत ग्रामीणजनों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर सीपीआई कोण्डागांव से जुडे कम्युनिष्टों के द्वारा ग्राम मर्दापाल के साप्ताहिक बाजार स्थल के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्षन करने के बाद महामहिम राज्यपाल छग के नाम ज्ञापन को पुलिस थाना मर्दापाल के टीआई को सौंपा गया।
सीपीआई लगातार कर रही आंदोलन
शासन की घोषणाओं के बावजूद मर्दापाल सहित अतिसंवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्र में बसे ग्रामों में निवासरत ग्रामीणजन शासन के विकास की मुख्य धारा से जुड पाने में असमर्थ हैं और ऐसे ग्रामीणजनों को विभिन्न समस्याओं से निरंतर जूझने को मजबूर होना पड़ रहा है। सीपीआई जिला कोण्डागांव, जिले में स्थानीय समस्याओं का समाधान करने की मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत है।
किया एक दिवसीय धरना प्रदर्षन
सीपीआई जिला कोण्डागांव द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्षन करके छ.ग.शासन द्वारा उप तहसील का दर्जा प्राप्त मर्दापाल को पूर्ण तहसील का दर्जा दिए जाने। मर्दापाल को ब्लाॅक बनाने की छ.ग.शासन द्वारा की गई घोषणा को अमल में लाकर, जल्द से जल्द ब्लाॅक बनाने की प्रक्रिया को जमीनी स्तर पर मुर्तरुप देने की कार्यवाही को प्रारम्भ करने का निर्देश जारी किए जाने। उप तहसील का दर्जा प्राप्त मर्दापाल क्षेत्र में बसे समस्त ग्रामों में संचालित शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शालाओं सहित हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में आवष्यकता के अनुरुप पर्याप्त शिक्षकों की पूर्ति की जाने की मांग की है। मौजूद रहे ये – एक दिवसीय धरना प्रदर्षन के दौरान सीपीआई जिला परिशद् कोण्डागांव के शैलेश शुक्ला , बिसम्बर मरकाम, जयप्रकाष नेताम, बिरज नाग, सगराम मरकाम, संजय बघेल, अनिल नाईक, लाल सोरी, बासश मरकाम, सहदेव नेताम, कमलेश मरकाम, कुमार मंडावी, परसु कोर्राम, दुकारु सोरी, तिजू मरकाम, भक्तु सोरी, मुकेश मंडावी, जईत नाग आदि कम्युनिश्ट उपस्थित रहे।