![ब्रेकिंग न्यूज़](https://chhattisgarhnewsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/09/breking-news-1-780x470.jpg)
![](https://chhattisgarhnewsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-23-at-8.33.17-PM-large.jpeg)
मध्यप्रदेश से अवैध रूप से महंगी ब्रांड की अंग्रेजी शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वाले दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आरोपी गणेश जैन , शेख मुईन
रायपुर न्यूज़ धमाका /// मंगलवार को सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्र में दो व्यक्तियों द्वारा कार में शराब की तस्करी की जा रहीं है. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी सायबर सेल गिरीश तिवारी व थाना प्रभारी सिविल लाईन सत्य प्रकाश तिवारी को आरोपियों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया.
जिस पर सायबर सेल एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम द्वारा कार व व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए कार और व्यक्तियों को चिन्हांकित कर थाना सिविल लाईन क्षेत्र के अशोका हाॅस्पिटल पास पकड़ा गया.पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम गणेश जैन और शेख मुईन होना बताया. टीम के सदस्यों द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर अलग-अलग बोरियों में शराब की पेटी रखा होना पाया गया. जिस पर टीम द्वारा शराब परिवहन करने के संबध में व्यक्तियों से वैध दस्तावेज की मांग की गई,
लेकिन इन व्यक्तियों ने शराब परिवहन करने के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया. जिस पर टीम द्वारा दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से महंगी ब्राण्ड (ब्लैक लेबल/रेड लेबल कंपनी) का कुल 8 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 4 लाख रुपए और शराब तस्करी में उपयोग इंडिगो कार (सीजी-04एचबी7781) जुमला कीमती लगभग 6 लाख रुपए जप्त किया. आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाईन में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई
आरोपी गणेश जैन सीआरपीएफ का बर्खास्त आरक्षक है. आरोपी गणेश जैन को अगस्त 2021 में शराब तस्करी करने के मामले में बिलासपुर में आबकारी विभाग बिलासपुर की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था. जिसमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है. इसी प्रकरण में गिरफ्तारी बाद आरोपी गणेश जैन को सीआरपीएफ से बर्खास्त किया गया था गणेश जैन पिता रामानंद जैन उम्र 35 साल निवासी रिद्धी-सिद्धी गार्डन के पास महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर और शेख मुईन पिता शेख रहीम उम्र 32 साल निवासी संतोषी नगर मस्जिद के पास थाना टिकरापारा रायपुर शामिल हैं.