
यात्री का दावा करीब 2 फीट ऊपर से नीचे झटके से गिरी फ्लाइट, एयरपोर्ट में इस बात की चर्चा कि विमान हो सकता था क्रैश

रायपुर न्यूज़ एयर इंडिया की इस फ्लाइट में सवाल एक यात्री ने वहां हुई पूरी घटना की आप बीती बताई फ्लाइट में मौजूद कांग्रेस के प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सकलेन कामदार ने बताया कि फ्लाइट रन-वे पर तेजी से दौड़ी और करीब 1-2 फीट ऊपर टेकऑफ की होगी. वैसी ही एक जोरदार आवाज आई और फ्लाइट उतनी ही ऊंचाई से वापस नीचे आ गई जब फ्लाइट नीचे आई तो यात्रियों को थोड़ा झटका जरूर लगा. इस हादसे में विमान की 6 ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गई ऐसा बताया जा रहा है वहीं एयरपोर्ट में ये बात स्टॉफ तेजी से फैल गई है कि ये विमान क्रैश होने से बाल-बाल बच गया. इसमें विमान के पायलट का एक अहम योगदान है हालांकि हादसे के बाद कई यात्री इंडिगो की दूसरी फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए, कुछ यात्री अपने घर चले गए और कुछ यात्रियों के लिए 3-4 बजे फ्लाइट शेड्यूल किए जाने की जानकारी मिल रही है