कोंडागांव न्यूज़ कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले के मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में की। इस बैठक में कलेक्टर ने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान, मोचो जचकी मोचो अस्पताल, मया मंडई, बच्चों के टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, सवेदना कार्यक्रम, कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य जांच आदि मुदों पर चर्चा की।
एनएनएम से कलेक्टर ने की वन टू वन चर्चा
इस दौरान कलेक्टर ने सभी एएनएम से एक-एक कर बात करते हुए मैदानी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन में आ रही दिक्कतों के संबंध में पूछा। मोचो जचकी मोचो अस्पताल के अंतर्गत संस्थागत प्रसव को बढ़ानें के लिए कलेक्टर ने अधिक जोंखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हांकित कर उन्हें प्रसव पीड़ा के पूर्व ही अस्पताल लाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। एवं 0 से 05 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के लिए मया मंडई के माध्यम से सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच के साथ कुपोषित बच्चों की जांच नियमित रूप से कराने को कहा।
दोनों विभाग कर रहे साथ मिल कर काम
कुपोषण से मुक्ति के लिए महिला बाल विकास विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग को कदम से कदम मिलाकर चलना आवश्यक है। मलेरिया, डायरिया, सिकलिन, असंस्थागत प्रसव, टीकाकरण ना होने आदि कारणों से अक्सर 0 से 05 वर्ष के बच्चों में मस्तिष्क का विकास नहीं हो पाता जिससे जीवन भर बच्चों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसे दूर करने के लिए स्वास्थ कर्मी घर-घर जा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करे एवं पहुंचविहीन ग्रामों की गर्भवती महिलाओं को एक सप्ताह पूर्व ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थानांतरित कर संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करे।
टीकाकरण के लिये की जायेगी मुनादी
ग्रामों में बच्चों के टीकाकरण, महिलाओं एवं किशोरियों के जांच के लिये मुनादी आदि के माध्यम से सभी की जांच करने तथा कृमिनाशक दवाईया अवश्य देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कोविड टीकाकरण की गति बढ़ाने एवं टीकों को खराब होने से बचाने को कहा।
कोरोना के खिलाफ सिर्फ टीकाकरण ही विकल्प
इस दौरान एएनएमों द्वारा टीकाकरण से ग्रामीणों द्वारा मना करने के संबंध में जानकारी दी गयी जिस पर कलेक्टर ने कोरोना के विरूद्ध टीके को एक मात्र उपाय बताता। और घर-घर तक मोबिलाईजेशन टीम के साथ जा कर समझाईश देते हुए टीकाकरण कराने के निर्देश दिये।
मौजूद रहे ये – इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅ टीआर कुंवर, डीपीएम सोनल ध्रुव, सभी विकासखण्डों के बीपीएम, समन्वयक, समस्त बीडीएम, समस्त एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।