इस्लामाबाद,न्यूज़ धमाका:-पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ को भारत की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि यदि वे भारत से संबंध सुधारना चाहते हैं तो उन्हें पहले आतंकवाद पर काबू करना होगा। पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर अमेरिका यात्रा पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी यही बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तानी
प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है। पाकिस्तान में लंबे चले सियासी ड्रामे के बाद जब शाहबाज शरीफ ने पीएम पद की शपथ ली तो पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई।’ पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें।’
वॉशिंगटन से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के नए प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ को शुभकामनाएं दी हैं और उनसे पड़ोसी देश की धरती से होने वाली आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने का आग्रह किया है। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ पर कहा, ‘मैं उन्हें सिर्फ आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए बताना चाहता हूं..उनके साथ मेरी शुभकामनाएं।’
इससे पहले सोमवार को शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के अचानक “बीमार” पड़ने पर संसद के उच्च सदन सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने उन्हें शपथ दिलाई। इससे पहले, संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार शहबाज को नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री चुना गया था। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) ने मतदान का बहिष्कार किया और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी और सभी सदस्य सदन से बाहर चले गए।