
दुर्ग,न्यूज़ धमाका :-वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने सोमवार को शिक्षक नगर लुचकी पारा वार्ड का सघन दौरा करते हुए नागरिक समस्याओं का जायजा लिया। नागरिकों ने बताया कि लुचकी तालाब का पानी बेहद प्रदूषित हो चुका है।
तालाब के पानी में निस्तारी करने से लोगों को चर्म रोग हो रहे हैं। नागरिकों ने तालाब की सफाई फौरन कराने की मांग की। वोरा ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके लिए आवश्यक पहल की गई है। निकाय मंत्री से चर्चा के दौरान शहर के आठ तालाबों के संरक्षण संवर्धन सुंदरीकरण एवं गहरीकरण के कार्यों के लिए 11 करोड़ रुपये की बड़ी राशि जारी करने हेतु सैद्धांतिक सहमति प्राप्त हो चुकी है।
वार्ड भ्रमण के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआइसी प्रभारी व वार्ड पार्षद मनदीप भाटिया, पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज, स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान वोरा ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि आठ तालाबों की सफाई व सुंदरीकरण कार्य के लिए कुल 11 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तत्काल तैयार कर शासन स्तर पर भेजा जाए।
लुचकी तालाब के लिए 50 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन से मंजूर कराते हुए तालाब सफाई सहित आवश्यक कार्य फौरन कराए जाएंगे।वार्ड के नागरिकों ने एक और प्रमुख समस्या बताते हुए कहा कि शिक्षक नगर गार्डन और लुचकी तालाब के आसपास जुआं खेलने वालों का जमावड़ा रहता है। सट्टे का अवैध कारोबार भी चल रहा है।
नागरिकों ने इन अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की। वोरा ने तत्काल एसपी को इसकी जानकारी देते हुए अपराधों पर नियंत्रण करने आवश्यक कार्रवाई करने कहा है।