
पाटन,न्यूज़ धमाका :-दक्षिण पाटन क्षेत्र में विगत कई वर्षों से स्थानीय किसानों को खरीफ फसलों को पकाने के लिए अंतिम पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसके स्थायी समाधान के लिए सीएम भूपेश बघेल ने नरुवा योजना को संचालित कर किसानों के जीवन में एक नई उमंग एवं उत्साह का संचार किया है।
किसान पुत्र मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के अनुसार बरसात का पानी नदी-नाले के माध्यम से समुद्र में जाकर मिल जाता है। जिसको हम तालाब, चेक डेम, स्टापडेम, एनीकेट के माध्यम से जल संग्रह करके खेतों तक पानी पहुंचा कर फसलों को बचा सकता है। विभिन्ना जगहों पर लिफ्ट इरीगेशन निर्माण कार्य तेज गति से चल भी रहा है, इससे किसान खुशहाल एवं स्वावलंबी भी बनेंगे।
इसी कड़ी में भंसुली नाला में तेलीगुंडरा, जरवाय एवं भंसुली (क) में तीन स्थानों पर स्टापडेम की स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिसके स्थल निरीक्षण के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं जनपद पंचायत पाटन के सभापति दिनेश साहू, रमन टिकरिहा ने पहुंचकर स्थानीय किसानों की मंशानुगत स्थल का जायजा लिया।
साथ ही सराहनीय प्रयास के लिए सीएम भूपेश बघेल एवं ओएसडी आशीष वर्मा का आभार माना। जनप्रतिनिधियों ने तांदुला जल संसाधन संभाग दुर्ग के ईई एस पांडे एवं एसडीओ जीडी रोहित से चर्चा कर कार्य में तेजी लाने की बात कही।
स्थल निरीक्षण में सरपंच तेलीगुंडरा मनीष पटेल, डा केके साहू सेक्टर प्रभारी, प्रेमलाल साहू, ओंकार देवांगन, महेश साहू, दिनेश ठाकुर, कमलेश पाल, शिवकुमार साहू, सोमनाथ साहू उपस्थित थे।