
कोरिया न्यूज़ धमाका /// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें कोरिया जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था , जहां उनकी तबियत में सुधार नही हो सका इसलिए उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया जा रहा है.मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने कोरिया जिले के बैकुंठपुर पहुंचे हुए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ी है.
उन्हें देर रात ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों के साथ पूरी रात कलेक्टर, एसपी , एसडीएम, तहसीलदार से लेकर पटवारी तक मौजूद रहे. उनकी देखरेख में पूरा प्रशासन जागते रहा हेलीकॉप्टर के जरिए नंद कुमार बघेल को रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है