खबर का असर
बलराम न्यूज़ बता दे आपको कुछ दिन पहले ये खबर छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका पर प्रकाशत किया गया था पंडो जनजाति की महिला के प्रसव में लापरवाही बरतने के मामले में नर्स को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित नर्स का नाम अनीता मरावी है। मामला रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत महादेव पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां विशेष संरक्षित जनजाति पंडो की एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। महिला के प्रसव के बाद बच्चे के नाल को नहीं काटकर स्टाफ नर्स अनीता मरावी ने उसे घर भेज दिया था। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त महिला व नवजात बच्चे को रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और इलाज की समुचित व्यवस्था की गई थी।मामले में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी कैलाश केवट ने बताया कि ऐसी घटनाएं अमानवीय हैं और शासन प्रशासन ऐसी घटनाओं को बिल्कुल भी प्रश्रय नहीं देता है और ऐसी कृत्य करने वाली नर्स को निलंबित कर दिया गया है।