
गरियाबंद न्यूज़ धमाका /// घटारानी के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई.फिंगेश्वर थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि घटारानी पार्किंग स्थल से कुछ ही दूरी पर जतमई मार्ग के लिए निकली एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई है.पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में सवार पर्यटक जांजगीर चांपा के है सभी घायलों को फिंगेश्वर पुलिस के द्वारा अस्पताल पहुँचाया जा रहा है