
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत की मौजदूगी में आज निवास कार्यालय में आगामी आंदोलन को लेकर भाजयुमो पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में बिजली समस्या के मुद्दे पर एक बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। यह आंदोलन 13 दिसंबर को गुढ़ियारी बिजली दफ्तर कर घेराव कर किया जाएगा। जिसमे शहर जिला भाजपा और प्रदेश पदाधिकारी,मोर्चा, प्रकोष्ठ के सभी नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
मूणत ने बताया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में बिजली की समस्या विकराल है। बिजली बिल हाफ का वायदा कर सत्ता में कांग्रेस ने चार साल में चार बार बिजली बिल में वृद्धि कर दी। बिजली बिल के नाम से मनमानी वसूली की जा रही है।अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्रवासी परेशान है।
इसी तरह सड़क और गलियों के स्ट्रीट लाइट बंद पड़े है, शिकायत के बाद भी समाधान नही हो रहा है। बिजली कंपनी में निजी व्यक्तियो के भरोसे चल रहा है,आलम यह है कि अस्थायी कनेक्शन के लिए भी निजी ठेकेदार का चक्कर काटने को आम लोग परेशान है।
मूणत ने कहा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कभी बिजली की दिक्कतें नही हुई, अब तो हर घर बिजली की समस्या को लेकर परेशान है, बिजली कंपनियों में मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों का कब्जा हो गया है, तो फील्ड में कॉंग्रेस नेताओ को काम देकर नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन्ही सब जनहित के मुद्दे को लेकर भाजयुमो गुढ़ियारी बिजली दफ्तर का घेराव कर जनता की मांग रखी जायेगी।
घेराव से पहले क्षेत्र के 20 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और युवा मोर्चा के द्वारा जन जागरण के तहत नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क के जरिए अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमे भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
आज की बैठक में मंडल प्रभारी अशोक पाण्डेय, ओंकार बैस, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, बजरंग खंडेलवाल ,नवीन शर्मा, पुरषोत्तम देवांगन ,गोवर्धन खंडेलवाल, सत्यम दुवा, आशु चंद्रवंशी, गोपी साहू ,युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री अमित मैसेरी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, गोविंदा गुप्ता, मंडल अध्यक्ष बी श्रीनिवास राव, भुपेन्द्र ठाकुर , प्रितम ठाकुर ,अनिल सोनकर,मंडल महामंत्री, संजय सिंह, राजीव श्रीवास, विकास सेठिया, संतोष साहू, दिनेश शर्मा,नवीन सिंह, पुरषोत्तम मोहले, गजानंद साहू, युवा मोर्चा प्रभारी अश्वनी विश्वकर्मा, प्रणय साहू , ऋतुराज शर्मा, वासु ठाकुर, विशाल पाण्डेय, शंकर साहू,आशीष त्रिपाठी, युवा मोर्चा अध्यक्ष, शुभांकर द्विवेदी , विनय जैन जी,चंद्रप्रकाश शर्मा ,सुरेन्द्र साहू, राकेश यादव मौजूद थे।