
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- सरकारी अस्पताल में 4 मासूम बच्चों की जान चले जाना बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है लेकिन जिस प्रकार से स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव का बयान आया है कि अस्पताल में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं थी।
ऑक्सीजन और वेंटिलेटर प्रभावित नहीं हुए थे। यह बयान अपनी गलती को छुपाने वाला बयान ही प्रतीत होता है ।क्योंकि बच्चों के परिजन खुद अस्पताल से बिजली जाने की बात कह रहे हैं।
यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि टीएस सिंहदेव सरगुजा के महाराज कहे जाते हैं और उनके ही क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ती हुई दिखाई दे रही है।
सवाल यह भी उठ रहे हैं कि कहीं टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच की लड़ाई के कारण जानबूझकर सरगुजा के लोगों को नुकसान तो नहीं उठाना पड़ रहा है।