
बालोद न्यूज़ धमाका /// जिले के पीडीएस दुकानों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी सदानन्द कुमार ने सायबर सेल प्रभारी को आरोपियों तक पहुंचने की जिम्मेदारी दी. सायबर टीम ने आरोपियों की तलाश के दौरान 2000 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध गाड़ी दिखी.पुलिस ने गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ की. मालिक ने घटना में शामिल अन्य आरोपियों का नाम उगल दिया.
आरापियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे पहले कंप्यूटर चोरी के मामले में हवालात के चक्कर काट चुके हैं. पीडीएस दुकानों में सेंधमारी से मिलने वाले सामानों को सिंघोला के अतुल राइस मिल में खपाते थे.
एएसपी डीआर पोर्ते ने बताया कि शातिर चोर गिरोह बालोद जिले के अलावा यह दुर्ग व राजनांदगांव जिले में भी इसी तरह चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल, मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
इनमें वर्धमान नगर, राजनांदगांव निवासी अजय जैन पिता सुरेश कुमार जैन (32 वर्ष), राजीव नगर, राजनांदगांव निवासी राकेश निषाद पिता रमेश निषाद (26 वर्ष) और शिकारी माहका, राजनांदगांव निवासी राजेश निषाद पिता रामा निषाद (30 वर्ष) शामिल हैं.