छत्तीसगढ न्यूज धमाका।
32 साल की उम्र में अब तक चैथी बार कोडागांव की बेटी व राजनांदगांव की बहू प्रगति जैन मास खमण पूर्ण कर चुकी है। धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी कोडागांव में परम पूज्य गुरु भगवनतो की महती असीम अनुकंपा से परम पूज्य साध्वी आदि ठाणा चार का चातुर्मास कोडागांव ओसवाल भवन में गतिमान है। शाकाहार प्रचारक जीतू भाई गोलछा ने बताया कि परम पूज्य साध्वीयों के प्रवचन से प्रभावित होकर धर्म आराधना एवं तपस्या का माहौल बना हुआ है। कोडागांव की बेटी व राजनांदगांव की बहू श्रीमती प्रगति जैन ने आत्म बल व धैर्य के साथ 32 उपवास की तपस्या आज 30 अगस्त 2021 को संपन्न की है , इतना ही नही आगे बढ़ने की संभावना भी है।
सिर्फ गर्म जल होता है आहार – बता दें कि जैन परंपरा में उपवास में सूर्याेदय व सूर्यास्त के बीच सिर्फ गर्म जल ही ग्रहण कर उपवास पूर्ण किया जाता है । जिसमें कई धर्मियों ने एक उपवास 2 -3- 5 -8 -9 -11 – 13-15 उपवास कर चुके हैं। और कई धर्मीयों के उपवास चालू है । इस पुनीत अवसर पर तपस्वी बहन का सकल जैन श्री संघ व सुधर्म महिला मंडल कोडागांव द्वारा सकल जैन श्री संघ के ओसवाल भवन में प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया हैं।