नई दिल्ली न्यूज़ धमाका // केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को साफ किया है कि देश के खिलाफ काम करने वाले वेबसाइट, पोर्टल, यू-ट्यूब चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार पीछे नहीं हटेगी. ठाकुर ने कहा कि भविष्य में भी ऐसा कोई अकाउंट जो भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा होगा, झूठ फैला रहा होगा, समाज को बांटने का काम कर रहा होगा, उसे बंद करने का काम किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल से जुड़े मामलों की जानकारी देने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए एक सवाल के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोई भी वेबसाइट, पोर्टल या किसी भी यूट्यूब चैनल पर ऐसे अकाउंट, जो भारत के खिलाफ षड्यंत्र षड्यंत्र रचते हैं, देश को बांटने का प्रयास करते हैं, लोगों को गुमराह करते है या अफवाह फैलाने का काम करते हैं, उनके खिलाफ केंद्र सरकार ने कार्रवाई करने को कहा था. ऐसे 20 अकाउंट के नाम भी दिए गए थे जो पड़ोसी देश से आते हैं, वहां से चलते हैं. ठाकुर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस बात का दुनिया भर के बड़े-बड़े देशों ने संज्ञान लिया है और खुद यूट्यूब ने आगे आकर उनको बंद करने की कार्रवाई की है. देश में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.
20 चैनलों पर हाल ही में कार्रवाई हुई
- केंद्र ने इसी साल 21 दिसंबर को पहली बार ऐसे 20 यूट्यूब चैनल की पहचान कर उसे ब्लॉक करने का आदेश दिया था
- इसके जरिए पाकिस्तानी एजेंसियां देश में झूठी खबरें व अफवाह फैलाता रही थीं. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को लिखित रूप में इसके लिए आदेश दिया था.
- इसमें एक नया पाकिस्तान ग्रुप था जिसके 15 यूट्यूब चैनल हैं और वह सभी भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे.