राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 13 से 20 सितंबर के तहत प्रथम दिवस 13 सितंबर को मड़ानार उपस्वास्थ्य केंद्र की आरएचओ श्रीमती सरिता शर्मा और लता पटेल सीएचओ द्वारा शासकीय विद्यालय मड़ानार मे बच्चों को एल्बेंडाजोल की निशुल्क एक-एक पूरी गोली, प्रधानाध्यापक पीएल नाग, शिक्षिका रंजीता तिग्गा, आरती बेर, ललित सम्रथ एवं शिक्षक शिवचरण की उपस्थिति में खिलाया गया ।
सीएचओं ने बताया ये
इस मौके पर सीएचओ लता पटेल द्वारा कृमि संक्रमण के कारण बच्चों में कुपोषण खून की कमी से एनीमिया के कारण शरीर में थकावट, कमजोरी के साथ मानसिक विकास में गिरावट की जानकारी देते हुए बचाव के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, स्वच्छ पानी, स्वच्छ ताजा गर्म भोजन करने, शारीरिक स्वच्छता पर ध्यान देने, भोजन से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने, शौचालय के नियमित उपयोग करने की जानकारी रोचक व विस्तार से बच्चों को दी।